Follow Us:

नायब सूबेदार प्यारचंद राणा का निधन, सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार

जोगिंदरनगर के नायब सूबेदार प्यारचंद राणा का निधन
ब्रेन ट्यूमर की वजह से चंडीगढ़ सैन्य अस्पताल में ली अंतिम सांस
पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत मटरु के गांव बजराला के निवासी नायब सूबेदार प्यारचंद राणा के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 45 वर्षीय प्यारचंद राणा भारतीय सेना में जम्मू स्थित नगरोटा कैंट में तैनात थे और देश सेवा में अपना योगदान दे रहे थे। कुछ समय से लगातार सिर दर्द की शिकायत के चलते उन्हें उपचार के लिए आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था, जहां चिकित्सकों की जांच में ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई थी।

बीते दिन अचानक उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई और उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार, सेना और क्षेत्रवासियों के लिए यह खबर किसी गहरे सदमे से कम नहीं रही। सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया गया, जहां सैन्य परंपराओं के अनुसार सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी।

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी। क्षेत्र में इस खबर के बाद मातम का माहौल है और लोग उनके शौर्य, सरल व्यवहार और सेवाभाव को याद कर भावुक हो रहे हैं। प्यारचंद राणा के निधन को क्षेत्र ने एक देशभक्त, जिम्मेदार सैनिक और नेक इंसान की अपूरणीय क्षति बताया है।