Follow Us:

शहीद विंग कमांडर नामांश स्याल को सीएम, सांसद और नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

➤ मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू नगरोटा बगवां में शहीद विंग कमांडर नामांश स्याल के घर पहुंचे, परिजनों से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि
➤ सांसद अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा विधायक दल ने भी पैतृक घर जाकर शहीद को नमन किया
➤ दुबई एयर शो हादसे में शहीद हुए नामांश स्याल को लेकर नेताओं ने परिवार को न्याय, निष्पक्ष जांच और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया


दुबई एयर शो के दौरान तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश में नगरोटा बगवां के विंग कमांडर नामांश स्याल की शहादत के बाद प्रदेश में शोक की लहर है। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू नगरोटा बगवां पहुंचे और शहीद के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, चेयरमैन रघुवीर बाली, विधायक सुरेश कुमार तथा कमलेश ठाकुर भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और अत्यंत प्रतिभावान पायलट को खो दिया है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। विधायक कमलेश ठाकुर ने भी परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।

उधर, सांसद अनुराग ठाकुर भी शहीद नामांश स्याल के पैतृक गांव पटियालकर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि नामांश स्याल जैसे वीरों का बलिदान देश कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि दुर्घटना की निष्पक्ष, तेज और पूरी जांच सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर फॉलो-अप किया जाएगा।

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा विधायक दल के साथ शहीद के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार की व्यथा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने नामांश स्याल को “देश का होनहार, साहसी और अतुलनीय फाइटर पायलट” बताया।

प्रदेश के सभी बड़े राजनेताओं ने शहीद के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया और परिवार को इस कठिन समय में देवतुल्य धैर्य की शक्ति की कामना की।