Follow Us:

शिमला में 50 कमरे राख, गांव में हाहाकार

➤ कोटखाई के बड़वी गांव में दोपहर 12 बजे आग भड़की, 50 कमरे जलकर राख
➤ चार दमकल वाहन मौके पर, खराब सड़क के कारण देरी से पहुंचे
➤ 8 परिवार बेघर, प्रशासन ने पांच-पांच हजार की फौरी राहत दी


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई के बड़वी गांव में मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण अग्निकांड ने तबाही मचा दी। एक बड़े रिहायशी भवन में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते आठ परिवारों के लगभग 50 कमरे जलाकर राख कर दिए। कड़ाके की ठंड में परिवारों के बेघर होने से गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।

कोटखाई के बड़वी गांव में रिहायशी घरों में भड़की आग।

चार दमकल वाहन मौके पर भेजे गए, लेकिन खराब सड़क और ट्रैफिक जाम के कारण दमकलकर्मियों को पहुंचने में देरी हुई। इससे लोगों में रोष भी देखने को मिला। आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन धुएं के गुबार अभी भी उठ रहे हैं।

अग्निकांड में प्रकाश, प्रताप, बलवीर, सुरेश, सीमित भूस्तू, देनी, जोवन, राजेंद्र और ओम के घर पूरी तरह जल गए। लकड़ी के मकान होने के कारण आग तेज़ी से फैली और लोग घरों का सामान भी बाहर नहीं निकाल सके। ग्रामीणों ने दिनभर पावर स्प्रेयर और अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति काबू में लाना चुनौतीपूर्ण रहा। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।

कोटखाई के बड़वी गांव में भीषण अग्निकांड।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपए की त्वरित राहत, कंबल और तिरपाल मुहैया करवाए। साथ ही सभी परिवारों को अस्थायी सुरक्षित ठिकाने में शिफ्ट किया गया है।

कोटखाई फायर स्टेशन इंचार्ज केसर नेगी ने बताया कि टीम आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास में जुटी है। शुरुआती अनुमान में कई करोड़ रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है।