Follow Us:

त्रियुंड ट्रैक पर पर्यटक की गिरकर मौत

➤ त्रियुंड ट्रैक पर कर्नाटक के पर्यटक की पहाड़ी से गिरकर मौत
➤ शव को वन मित्रों और एसडीआरएफ ने मुश्किल रास्तों से नीचे लाया
➤ प्रशासन ने दी चेतावनी—अकेले और खराब मौसम में ट्रैकिंग न करें


धर्मशाला—हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय त्रियुंड ट्रैक पर बीती शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां कर्नाटक के पर्यटक आयुष कुमार जैन की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। आयुष कठिन रास्ते पर चल रहे थे, तभी अचानक पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरे। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मृतक की पहचान आयुष कुमार जैन, पुत्र दिलीप कुमार, वार्ड नंबर 25, किशोर कंपाउंड, फोर्ट के पास तेलुगू चर्च, कर्नाटक निवासी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के वन मित्र अजय, विजय, सुनील, सचिन, संसार चंद और ठाकुर विहान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत–बचाव कार्य शुरू किया।

वन मित्रों ने मृतक के शव को अत्यंत सावधानी से ट्रैक से नीचे लाने का कार्य किया। आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को सुरक्षित रूप से नीचे लाया गया। आज धर्मशाला में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने त्रियुंड ट्रैक पर ट्रैकिंग करने वाले टूरिस्ट और एडवेंचर प्रेमियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। त्रियुंड ट्रैक हिमाचल का लोकप्रिय ट्रेकिंग स्थल है, लेकिन इसकी कठिनाई और ऊबड़-खाबड़ मार्ग को देखते हुए प्रशासन ने अकेले ट्रैकिंग से बचने और खराब मौसम में ट्रैक पर न जाने की अपील की है।