➤ कलियारा में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण, 3.36 करोड़ की लागत
➤ कांगड़ा हवाई अड्डे विस्तार के लिए अतिरिक्त धनराशि जल्द जारी होगी
➤ शिक्षा व स्वास्थ्य में बड़े सुधार: प्रदेश अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में देश में पांचवें स्थान पर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और विपक्ष के विरोध के बावजूद अनेक बड़े सुधार लागू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों के चलते हिमाचल प्रदेश अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में देश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पूर्व सरकार के समय यह 21वें स्थान पर था।
मुख्यमंत्री ने यह संबोधन शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कलियारा में नवनिर्मित बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण के बाद दिया। यह स्टेडियम 3.36 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट और फिटनेस सेंटर की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना है।
कलियारा विद्यालय में भी सीबीएसई पाठ्यक्रम, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग शुरू किए जाएंगे और उचित ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। सीबीएसई पाठ्यक्रम वाले स्कूलों में छात्र–छात्राओं को मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 460 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जिससे बड़े विमानों की आवाजाही संभव होगी। इससे पर्यटन बढ़ेगा और नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए शीघ्र ही अतिरिक्त धनराशि भी जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की दूसरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुराने उपकरणों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मशीनरी से बदलने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
सरकार आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज और चमियाणा स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एम्स दिल्ली जैसी उन्नत प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए 78 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। इससे अधिक सटीक रक्त जांच रिपोर्ट उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने की भी अपील की और कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं, मक्की और हल्दी पर एमएसपी उपलब्ध करवाया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले के लुथान में सुख-आश्रय परिसर का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी क्षमता 400 व्यक्तियों की होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार नशे के समूल नाश के लिए व्यापक अभियान चला रही है और समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की।
उप-मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि इससे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति सुनिश्चित होगी।
आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा, विधायक सुरेश कुमार, कमलेश ठाकुर और अनुराधा राणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



