➤ हिमाचल चयन आयोग ने पटवारी और सहायक स्टाफ नर्स के 842 पदों पर बड़ी भर्ती निकाली
➤ सहायक स्टाफ नर्स पदों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष, अभ्यर्थियों में निराशा
➤ ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक आयोग की वेबसाइट पर
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी (जॉब ट्रेनी) और सहायक स्टाफ नर्स के कुल 842 पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। शनिवार को जारी दो अधिसूचनाओं में बताया गया कि राजस्व विभाग में पटवारी के 530 पद, जबकि मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग में सहायक स्टाफ नर्स के 312 पद भरे जाएंगे। लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं में इस घोषणा से उत्साह का माहौल है।
सहायक स्टाफ नर्स पदों के लिए इस बार अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से घटाकर 32 वर्ष कर दी गई है, जिसने हजारों अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। कई नर्सिंग प्रशिक्षित उम्मीदवार वर्षों से भर्ती का इंतजार कर रहे थे और पिछली भर्ती में उम्र सीमा 45 वर्ष होने के कारण वे इस बार भी यही अपेक्षा कर रहे थे। नई अधिसूचना के अनुसार अब पात्रता आयु सीमा 21 से 32 वर्ष तय की गई है।
इसके अलावा नर्सों की नियुक्ति जॉब ट्रेनी नीति के तहत न होकर फिक्स्ड अमाउंट 25,000 रुपये प्रतिमाह पर पांच साल के लिए होगी।
वहीं पटवारी (जॉब ट्रेनी) के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है और चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। आयोग के अनुसार दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। आवेदन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जहां विस्तृत जानकारी भी देखी जा सकेगी।
आवेदन शुल्क 800 रुपये, जबकि करेक्शन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि दस्तावेज अपलोड करते समय सावधानी बरतें, ताकि संशोधन की आवश्यकता कम पड़े। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में स्टाफ नर्स के केवल एक ही बैच की भर्ती हुई थी, जिसमें 85 पद भरे गए थे और उम्र सीमा 45 वर्ष थी। इस वजह से कई अभ्यर्थी इस बार भी वही सीमा लागू होने की उम्मीद कर रहे थे। नई आयु सीमा ने उन्हें पात्रता सूची से बाहर कर दिया है। अभ्यर्थियों ने सरकार से आयु सीमा में पुनर्विचार की मांग की है, ताकि वर्षों से तैयार बैठे प्रशिक्षित उम्मीदवारों को अवसर मिल सके।



