Follow Us:

हिमाचल में मौसम का बदलता मिजाज: शिमला गर्म, मैदानी इलाके ठंड से कांपे; 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे

➤ शिमला की रातें गर्म, मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट
➤ हिमाचल के 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे
➤ अगले 5 दिन बारिश–बर्फबारी के आसार नहीं, किसानों और कारोबारियों की चिंता बढ़ी


शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। जहां शिमला की रातें सामान्य से गर्म हो रही हैं, वहीं मैदानी इलाकों में तेज ठंड और घने कोहरे ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शिमला का न्यूनतम तापमान बीती रात नॉर्मल से 3.3 डिग्री अधिक होकर 9.6°C दर्ज हुआ।
इसके उलट मंडी, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, ऊना और बिलासपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जहां सुबह घना कोहरा छाया रहा।

मंडी के सुंदरनगर का 2.9°C, कुल्लू भुंतर का 2.4°C, मनाली 2.7°C, सोलन 3.4°C, हमीरपुर 4.2°C, बिलासपुर 6.1°C, कांगड़ा 5.5°C, ऊना 5.9°C और पालमपुर 5.0°C तक पहुंच गया।
लाहौल–स्पीति के ताबो में तापमान -7.1°C और कुकुमसैरी में -5.8°C रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 13 शहरों में पारा 5°C से नीचे गिर चुका है।

बारिश–बर्फबारी न होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन रहे हैं। दिसंबर में अब तक एक बूंद भी बारिश नहीं हुई और नवंबर में भी 95% कम बारिश दर्ज की गई थी। इसका असर सेब बागवानों, पर्यटन कारोबारियों, और गेहूं उत्पादक किसानों पर गंभीर रूप से पड़ रहा है—क्योंकि बुवाई नहीं हो पा रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 14 दिसंबर को कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जिससे केवल ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश–बर्फबारी की संभावना है।
मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है।

आज सुबह सोलन, मंडी, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और हमीरपुर के निचले इलाकों में घना कोहरा रहा। कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई, जिससे यातायात और सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुईं।