➤ संजौली मस्जिद की अवैध घोषित ऊपरी मंजिलों को गिराने का कार्य दोबारा शुरू
➤ बजट को मिली मंजूरी, मस्जिद कमेटी के सहयोग से हो रहा काम
➤ वक्फ बोर्ड का दावा – एक महीने में हटेंगी तीनों अवैध मंजिलें
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की बहुचर्चित संजौली मस्जिद के मामले में एक बार फिर कार्रवाई तेज हो गई है। मस्जिद की ऊपरी अवैध मंजिल को गिराने का कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है। इससे पहले दो मंजिलें हटाई जा चुकी थीं, जबकि शेष डेढ़ मंजिल का काम बजट अभाव के कारण रुका हुआ था।
अब प्रस्तावित बजट को विभागीय मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य फिर से शुरू हो गया है। यह प्रक्रिया संजौली मस्जिद कमेटी के सहयोग से पूरी की जा रही है। वक्फ बोर्ड के अनुसार, एक महीने के भीतर अवैध घोषित की गई तीनों मंजिलों को पूरी तरह हटा दिया जाएगा।
प्रदेश वक्फ बोर्ड के राज्य संपदा अधिकारी केडी मान ने बताया कि नगर निगम आयुक्त को पहले ही अवैध मंजिलें हटाने के निर्देश दिए जा चुके थे। पहले करीब डेढ़ मंजिल हटाई गई थी, लेकिन बजट की कमी के कारण कार्य रुक गया था। अब शेष डेढ़ मंजिल को गिराने के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निचली दो मंजिलों (ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर) को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। ऐसे में केवल ऊपरी अवैध मंजिलों को ही हटाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि कार्य पूरी तरह नियमों के तहत किया जा रहा है।



