Follow Us:

ढली में अवैध धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

➤ शिमला के ढली क्षेत्र में कथित अवैध धर्मांतरण को लेकर उठे सवाल
➤ हिंदू संघर्ष समिति ने ढली थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
➤ SDM से हस्तक्षेप और सख्त कार्रवाई की मांग


शिमला में कथित अवैध धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है। हिंदू संघर्ष समिति ने ढली क्षेत्र में चल रही कथित गतिविधियों के खिलाफ ढली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

समिति का आरोप है कि ढली और आसपास के इलाकों में अवैध तरीके से प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से लोगों पर दबाव बनाकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। हिंदू संघर्ष समिति का कहना है कि यह गतिविधियां कानून की कमियों का फायदा उठाकर की जा रही हैं।

हिंदू संघर्ष समिति के नेता विजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित होने का खतरा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से SDM से मामले का संज्ञान लेने और प्रशासनिक स्तर पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

समिति ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।