Follow Us:

प्रियंका गांधी के बेटे ने अपनी सगाई कन्फर्म की: मंगेतर अवीवा के साथ फोटो पोस्ट की और रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटा जवान हो गया

➤ रेहान वाड्रा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर सगाई की पुष्टि
➤ 7 साल से रिलेशनशिप में थे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग
➤ रॉबर्ट वाड्रा बोले – बेटा जवान हो गया, जीवनसंगनी मिल गई


वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है। रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग के साथ इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें साझा कर इस रिश्ते की औपचारिक पुष्टि की। पोस्ट के मुताबिक, दोनों की सगाई 29 दिसंबर 2025 को संपन्न हुई।

रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले सात वर्षों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को फोटोग्राफी का शौक है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं। सगाई की तस्वीरों में दोनों खुश नजर आए, जिस पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है।

रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने भी बेटे की सगाई की तस्वीर साझा करते हुए भावुक संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि बेटा जवान हो गया है और उसे जीवनसंगनी मिल गई है, ईश्वर करे रेहान के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें।

इससे पहले न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से रेहान की सगाई की जानकारी दी थी। सगाई के बाद गांधी-वाड्रा परिवार राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा, जहां रेहान और अवीवा ने टाइगर सफारी का भी आनंद लिया। परिवार करीब चार दिन रणथंभौर में ठहरा।

अवीवा मां नंदिता और पिता इमरान के साथ।- फाइल फोटो

अवीवा बेग मीडिया और कम्युनिकेशन क्षेत्र से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कंटेंट प्लेटफॉर्म PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य किया है। इसके अलावा Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न और I-Parliament से जुड़े The Journal की एडिटर-इन-चीफ भी रह चुकी हैं। अवीवा Atelier 11 की को-फाउंडर हैं, जो एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है।

यह तस्वीर प्रियंका-रॉबर्ट की बेटी मिराया की 2025 में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान ली गई थी।

अवीवा एक प्रतिष्ठित दिल्ली बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता इमरान बेग बिजनेसमैन हैं, जबकि मां नंदिता बेग जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। नंदिता ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका गांधी और नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं।

रेहान वाड्रा इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने मामा के साथ कई किलोमीटर पैदल यात्रा की थी। रेहान को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का विशेष शौक है, जिसकी झलक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर साफ नजर आती है।