➤हिमाचल में 980 करुणाभाजन नियुक्तियों को मिली मंजूरी
➤ जल शक्ति और शिक्षा विभाग में सर्वाधिक रोजगार
➤ अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच क्लियर हुए मामले
हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) में लंबित करुणाभाजन नियुक्तियों (Compassionate Employment) के मामलों पर एक बड़ा फैसला लेते हुए कुल 980 पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह आंकड़े 1 अक्टूबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के दौरान क्लियर किए गए मामलों के हैं। सरकार के इस कदम से उन परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने अपने कमाऊ सदस्य को खोया था।

जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक नियुक्तियां जल शक्ति विभाग में दी गई हैं, जहाँ कुल 419 मामले सुलझाए गए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग (Education Department) का नंबर आता है, जहाँ 128 नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। श्रेणीवार विवरण देखें तो कुल स्वीकृत 980 मामलों में से 366 पद क्लास-III के लिए और 614 पद क्लास-IV के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
विभागवार स्थिति पर गौर करें तो लोक निर्माण विभाग (PWD) में 175, पुलिस विभाग में 52, पशुपालन विभाग में 56, और स्वास्थ्य विभाग में 34 नियुक्तियां दी गई हैं। इसके अलावा एग्रिकल्चर, आयुष, बागवानी, राजस्व, और एचआरटीसी (HRTC) जैसे विभागों में भी लंबित पड़े करुणाभाजन मामलों का निपटारा किया गया है। ट्राइबल डेवलपमेंट और प्रॉसिक्यूशन विभागों में भी 1-1 मामले को क्लीयरेंस मिली है। सरकार के इस फैसले से राज्य में रोजगार की राह देख रहे आश्रितों में खुशी की लहर है।



