Follow Us:

हिमाचल कैडर के 5 IPS अधिकारियों को DG रैंक में प्रमोशन

➤ 1 जनवरी 2026 से प्रभावी, 3 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

➤ 1995–96 बैच के 5 IPS अधिकारियों को DG रैंक
➤ प्रमोशन बैक-डेट से लागू, 1 जनवरी 2026 से प्रभावी
➤ 3 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, 2 हिमाचल में सेवारत


हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1995 और 1996 बैच के पांच वरिष्ठ IPS अधिकारियों को डायरेक्टर जनरल (DG) रैंक में प्रमोशन दे दिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार यह प्रमोशन बैक-डेट यानी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जाएगा।

1995 बैच के सतिंदर पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल (वर्तमान में ADG होमगार्ड, सिविल डिफेंस एवं फायर सर्विसेज) को DG रैंक दी गई है। वहीं 1996 बैच की सतवंत अटवाल त्रिवेदी, अजय कुमार यादव और IPS एवं ADG जेल सर्विसेज अभिषेक त्रिवेदी को भी प्रमोशन मिला है।

इन पांच में से सतवंत अटवाल त्रिवेदी और अभिषेक त्रिवेदी फिलहाल हिमाचल प्रदेश में सेवारत हैं, जबकि सतिंदर पाल सिंह, एन. वेणुगोपाल और अजय कुमार यादव इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। केंद्रीय डेपुटेशन पर तैनात अधिकारियों को यह प्रमोशन परफॉर्मा आधार पर दी गई है।