➤ पंचायत चुनावों पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर रणनीति तय होगी
➤ बजट सत्र की संभावित तारीखों पर चर्चा
➤ शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई विभागों की रिक्तियों पर निर्णय संभव
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार को सुबह 11 बजे शिमला में आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे।
इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा पंचायत चुनावों को लेकर हाईकोर्ट के हालिया फैसले पर चर्चा रहेगा। सरकार आगे की रणनीति तय कर सकती है कि चुनाव किस तरह और कब कराए जाएं।
इसके साथ ही राज्य के बजट सत्र की तारीखों पर भी निर्णय लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र को लेकर आज बड़ा ऐलान संभव है।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों में चल रही रिक्तियों को भरने पर भी विचार होगा। कई पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिससे सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
इसके अलावा शिमला–दिल्ली और शिमला–धर्मशाला फ्लाइट के लिए एलायंस एयर को दी जाने वाली गैप फंडिंग का मामला भी एजेंडे में शामिल है।
राज्य में सूखे जैसी स्थिति से निपटने की रणनीति पर भी मंत्रिमंडल मंथन कर सकता है।



