Follow Us:

Video story inside: दफ्तर में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी निलंबित

➤ कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी रामचंद्र राव निलंबित
➤ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जांच के बाद सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया
➤ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच जारी


कर्नाटक सरकार ने डीजीपी (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट) रामचंद्र राव को सोमवार रात निलंबित कर दिया है। यह फैसला उन कथित वीडियो के सामने आने के बाद लिया गया, जिनमें एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को अपने दफ्तर में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा,
हम कार्रवाई करेंगे। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी दिन में पहले मिली थी, जिसके बाद तुरंत जांच के निर्देश दिए गए।

डीजीपी का निलंबन ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में नाराज़गी देखने को मिली।

हालांकि, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन वीडियो के स्रोत और प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जांच के दौरान इन वीडियो की भी फोरेंसिक पड़ताल की जाएगी।