➤ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, देर रात फिर बर्फबारी की संभावना
➤ पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या से शहर में ट्रैफिक दबाव
➤ सड़कों, इमरजेंसी मार्गों और पैदल रास्तों की कनेक्टिविटी बहाल
शिमला में हालिया बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद तेजी से बढ़ी है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम और कनेक्टिविटी की समस्या उभरकर सामने आई है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते देर रात फिर बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अग्रिम तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि लगभग तीन वर्षों बाद राजधानी में भारी हिमपात देखने को मिला, जिसका असर जनजीवन पर पड़ा, वहीं पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। हजारों पर्यटक वाहनों के शहर में प्रवेश से जाम की स्थिति बन रही है, जिससे निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी, इमरजेंसी मार्ग और पैदल रास्तों को प्राथमिकता के आधार पर खोला गया है। हालिया बर्फबारी के बाद बिजली और पानी की आपूर्ति भी पूरी तरह बहाल कर दी गई है। संभावित बर्फबारी को देखते हुए अतिरिक्त मशीनरी और मजदूरों की तैनाती की गई है।
महापौर ने कहा कि पर्यटक वाहनों की बढ़ती संख्या से पार्किंग समस्या भी बढ़ी है। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बेतरतीब पार्किंग पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि शहर की आवाजाही सुचारु बनी रहे।



