Follow Us:

कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की तैयारी, गगल एयरपोर्ट विस्तार और नड्डी में एशिया की सबसे बड़ी जिपलाइन


➤ गगल हवाई अड्डे का रनवे 1376 मीटर से बढ़ाकर 3010 मीटर, 1332 करोड़ जारी
➤ नड्डी में 4.2 किमी लंबी एशिया की सबसे बड़ी जिपलाइन स्थापित होगी
➤ कांगड़ा में पर्यटन, पेयजल, सिंचाई और सीवरेज परियोजनाओं पर हजारों करोड़ खर्च


धर्मशाला में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े बुनियादी ढांचे पर काम तेज किया गया है।

गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के तहत रनवे की लंबाई 1376 मीटर से बढ़ाकर 3010 मीटर की जा रही है, जिससे एयरबस और रात्रि लैंडिंग की सुविधा मिल सकेगी। इस परियोजना के लिए 1332 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। पालमपुर में हेलिपोर्ट और धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जा रहा है।

नड्डी में 4.2 किलोमीटर लंबी एशिया की सबसे बड़ी जिपलाइन स्थापित की जाएगी, जिसे पर्यावरण अनुकूल तरीके से विकसित किया जाएगा। देहरा उपमंडल के बनखंडी में 619 करोड़ की लागत से अरण्य वन्यप्राणी उद्यान निर्माणाधीन है। ज्वालामुखी और चिंतपूर्णी मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए क्रमशः 100 करोड़ और 150 करोड़ के मास्टर प्लान पर कार्य हो रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कांगड़ा में पेयजल और सिंचाई के लिए 354 योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 192 पूरी हो चुकी हैं। 9 सीवरेज योजनाओं के लिए 433.94 करोड़ स्वीकृत हुए हैं। फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई योजना पर 643.68 करोड़ में से 301.48 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं, जबकि सुकाहार परियोजना पर 213.40 करोड़ स्वीकृत हैं।

परिवहन क्षेत्र में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं और 310 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। कंदरोड़ी में 268 करोड़ का पेप्सी प्लांट और ढगवार में 201 करोड़ का दूध प्रसंस्करण प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने युवाओं में नशे के बढ़ते चलन पर चिंता जताते हुए समाज से सहयोग की अपील की।