Follow Us:

HAS अधिकारियों के तबादले: चंबा, कांगड़ा, पालमपुर और शिमला में नई तैनातियां

➤ 6 HAS अधिकारियों की पोस्टिंग व ट्रांसफर के आदेश जारी
➤ चंबा, कांगड़ा, पालमपुर और शिमला में अहम प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपी गईं
➤ मेडिकल कॉलेज, RTO, नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नई तैनातियां


हिमाचल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल प्रशासनिक सेवा (HAS) के 6 अधिकारियों की नई पोस्टिंग और ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव संजय गुप्ता की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किए गए।

साल 2017 बैच के HAS अधिकारी रमन घर्सांघी, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, उन्हें एडिश्नल डायरेक्टर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा नियुक्त किया गया है। साथ ही वे एसीटूडीसी चंबा अपराजिता चंदेल की अवकाश अवधि में एसीटूडीसी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

श्‍

साल 2019 बैच के विकास जम्वाल, जो ब्यास डैम प्रोजेक्ट राजा का तालाब में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के पद पर तैनात थे, उन्हें अब RTO कांगड़ा लगाया गया है। वहीं, 2022 बैच के केशव राम, जो जॉइंट डायरेक्टर चंबा मेडिकल कॉलेज के पद पर थे, उन्हें हिमाचल सचिवालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

साल 2024 बैच के रमेश वर्मा, जो नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, उन्हें जॉइंट कमिश्नर नगर निगम पालमपुर बनाया गया है। इसी बैच के डॉ. ओम प्रकाश यादव, जो एसीटूडीसी किन्नौर थे, उन्हें SDM पालमपुर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही IAS मेटा नेत्रा को नगर निगम पालमपुर के कमिश्नर के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है।

साल 2025 बैच की कल्याणी गुप्ता, जो प्रोजेक्ट ऑफिसर ITDP केलांग थीं, उन्हें अब जीएम (एडमिनिस्ट्रेशन/प्रोजेक्ट) स्मार्ट सिटी शिमला की जिम्मेदारी सौंपी गई है।