➤ भारी हिमपात से प्रदेशभर में 818 सड़कें यातायात के लिए बाधित
➤ चार राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित
➤ राहत कार्य जारी, बागवानों और किसानों के लिए फायदेमंद बताया गया हिमपात
शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात और सुबह हुई ताज़ा बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। भारी हिमपात के कारण प्रदेशभर में 818 सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि चार राष्ट्रीय राजमार्ग भी यातायात के लिए बाधित हैं।
राज्य में इस मौसम के असर से करीब 4,800 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे अनेक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। प्रशासन की टीमें सड़कों को बहाल करने और बिजली व्यवस्था को सामान्य करने के लिए लगातार जुटी हुई हैं।
राजस्व, जनजातीय विकास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बहाली कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां लोगों को असुविधा हो रही है, वहीं लंबे समय से इस हिमपात का इंतजार भी किया जा रहा था।
उन्होंने यह भी बताया कि यह बर्फबारी बागवानों और किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी, क्योंकि इससे सेब सहित अन्य फसलों के लिए अनुकूल मौसम बनेगा और लंबे समय से सूखे जल स्रोतों को भी राहत मिलेगी।



