पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर पठानकोट की तरफ जा रही ट्रेन से घाड़जरोट के नजदीक एक युवक गिर गया, जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गई। एम्बुलेंस की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां पहुंचाया गया। डॉक्टर ने पुलिस को सूचित कर दिया है तथा युवक का उपचार किया जा रहा है।
फिलहाल युवक बेहोश है तथा उसकी जेब से ज्वालामुखी रोड से जवाली की टिकट निकली है। अभी तक घायल युवक की पहचान नही हो पाई है। इस बारे में रेलवे पुलिस को सूचित किया गया है।