प्रदेश में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। किन्नौर के पौंडा-बरी मार्ग में गुरूवार को में सुबह करीब नौ बजे एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये लोग भावा वैली के कासरिम गांव से पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने बरी के विकासनगर आए थे। गुरूवार को जब सभी लोग वापिस लौट रहे थे तो विकासनगर से कुछ ही दूर कार करीब 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक, घायलों को रामपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। मृतकों में 25 साल के सूर्यकांत, 40 साल के नैन चंद, 29 साल के योगेश्वर का नाम शामिल है। वहीं, 20 साल का रोहित और 20 साल का मुल्ख राज बुरी तरह से घायल हैं। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।