चंबा के तीसा बस स्टैंड पर शनिवार को एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक घायल हो गया। शनिवार सायं पिकअप (एचपी 73 4236) तीसा से शिकारी की तरफ जा रही थी। चालक द्वारा नियंत्रण खोने से पिकअप खाई में गिर गई।
हादसे में चालक के सिर में गंभीर चोट लगी है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे खाई से बाहर निकालकर तीसा अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है। घायल चालक की पहचान नरेंद्र निवासी बंजली के रूप में हुई है।
कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी तीसा डॉ. जसवंत ने बताया दुर्घटना में घायल चालक को अस्पताल लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।