ऊना के बंगाणा में लठियानी के पास रविवार सुबह लगभग 3:30 बजे एक कार हादसा पेश आया है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर के भोरंज के मुंडखर गांव का प्रदीप कुमार गांव मुंडखर और अनिल कुमार जो कि चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं।
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को चंडीगढ़ से घर के लिए वापिस आ रहे थे कि लठियांनी के पास उनकी कार (HP-74 1007) पैरापिट से टकरा गई जिससे प्रदीप कुमार (40) की मौत हो गई।
प्रदीप का बड़ा लड़का 4 साल और दूसरा बेटा अभी केवल 2 महीने का है। जबकि, दूसरे घायल को स्थानीय लोगों की मदद से ऊना अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि घायल के बयान दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।