ऊना के गगरेट में नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने एक ट्रक ड्राइवर पर दुराचार का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी। वहीं पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान रजत निवासी थड़ा अम्ब के रूप में हुई है।
किशोरी के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि ट्रक ड्राइवर रजत ने बेटी के साथ दुराचार किया। डीएसपी (अम्ब) मनोज जमबाल ने बताया कि पुलिस ने रजत के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही किशोरी का मेडिकल करवाया जा रहा है।