इन दिनों एक नया चैलेंज ट्रेंडिंग है। इसे ‘किकी डांस चैलेंज’ कहा जा रहा है। इसमें चलती कार से उतर कर ‘किकी डू यू लव मी’ गाने की पॉप्युलर धुन पर डांस करते हुए चलना होता है। दुनियाभर में KIKI चैलेंज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस चैलेंज को लोग कनाडा से रैपर ड्रेक की आई लेटेस्ट एल्बम ‘Scorpion’ के गाने ‘In My Feelings’ के साथ कर रहे हैं। बॉलीवुड के स्टार्स पर भी अब #InMyFeelings Challenge का खुमार चढ़ने लगा है। नोरा फतेही ने वरुण के साथ इस चैलेंज को देसी अंदाज में किया है। दोनों ने ही ऑटो में पहले कुछ मस्तीभरे डायलॉग बोले और फिर नोरा ने साड़ी वाले लुक में चलती हुई ऑटो के साथ डांस करती दिखीं।
बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने किकी चैलेंज लेते हुए इस गाने पर चलती गाड़ी के साथ डांस स्पेट किए। नागिन फिल्म की एक्ट्रेस के लुक में अदा ने #InMyFeelings चैलेंज को किया। हालांकि अदा गाड़ी के साथ डांस तो कर रही थीं, लेकिन गाड़ी चल नहीं रही थी। कई तरह के ट्रेंड्स वायरल होते हमने कुछ वर्षों में देखे हैं ।