शिंदे के दौरे पर धर्मशाला में हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सभी विधायकों और पार्टी नेताओं को नसीहत दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव भी एक इम्तेहान हैं और किसी की कोई हवा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। यदि मंत्रियों ने अच्छे से पढ़ाई की होगी तो वह आवश्य अपनी क्लास में फर्स्ट आएंगे और जिस विधायक ने पढ़ाई नहीं की होगी वह फेल हो जाएगा। हमनें चुनावों की लिए अच्छे से मेहनत कर अपने खेतों को बोया है और उसका फल भी हमें जरूर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा आज हिमाचल में जो भी विकास और एकता पैदा हुई है उसका श्रेय कांग्रेस को जाता है। हिमाचल हिंदुस्तान में एकमात्र ऐसा राज्य हैं जहां बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और काम सीखने के लिए भी कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है।
पीएम एक अच्छे दर्जी नहीं हैं: रंजीत रंजन
हिमाचल कांग्रेस कमेटी की सचिव और सह प्रभारी रंजीत रंजन ने कहा कि मोदी अच्छे दर्जी नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने देश के लोगों पर अपनी योजनाएं थोपने का काम किया। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अच्छे दर्जी है और उन्होंने हिमाचल के हर गांव का विकास करवाया है। इस बार हिमाचल में फिर कोंग्रेस की सरकार बनेगी।