कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद शांता कुमार ने कांग्रेस पर घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप लगाए हैं। शांता कुमार ने कहा कि असम में कांग्रेस ग़ैर भारतीय लोगों को चुनाव लड़वाए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण और व्यवस्था की नालायकी है। कांग्रेस ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए देश को धर्मशाला बना रखा था, जो चाहे यहां आता था और उसे यहां की पहचान दे दी जाती थी।
शांता ने कहा कि 1985 में असम सरकार और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीवगांधी की अध्यक्षता में हुआ समझौता एक कारगर कदम था, लेकिन अपने वोट बैंक के चक्कर में इसे लागू करने की हिम्मत पूर्व कांग्रेस सरकार दिखा नहीं पाई। याद रहे कि इस मुद्दे पर बुधवार को लोकसभा में भी चर्चा हुई, जिसमें असम में 40 लाख लोगों को अवैध ठहराने की बात सामने आई।