शिमला के टॉलैंड में नशे की हालत में एक टैक्सी ड्राइवर ने सामने से आ रही निजी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की थी दोनों गाड़ियों के बोनट पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और शराबी ड्राइवर के सिर पर चोट आई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किआ और टैक्सी ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल लेजाया गया। टैक्सी यूनियन के सभी ड्राइवर मौके पर पहुंच गए है व मामला सुलझाने की बात कर रहे है।
धर्मशाला में सड़क हादसा, 1 की मौत
वहीं, धर्मशाला के साथ लगते फरसेढ़गंज में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक स्कूटी पर सवार था कि अचानक उसकी स्कूटी आर्मी की एक गाड़ी की चपेट में आ गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।