मैक्लोडगंज-धर्मशाला रोड पर चांदमारी के समीप बाइक सवार ओवरटेक करते हुए आर्मी के ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। इसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विवेक कुमार धुलारा गांव जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम साढ़े 7 बजे मैक्लोडगंज से धर्मशाला आ रहा बाइक सवार चांदमारी के पास जैसे ही आगे चल रहे आर्मी के ट्रक को ओवरटेक करने लगा तो ज्यादा स्पीड होने के चलते सीधा पिछले हिस्से में जोर से टकरा गया।
उधर, इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि चांदमारी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस थाना मैक्लोडगंज में मामला दर्ज करके युवक के परिजनों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।