रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB Recruitment Board) ग्रुप सी के पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अगस्त को जारी कर सकता है। बोर्ड जल्द ही रेलवे समूह सी, डी पदों की भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) का पहला चरण 9 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) का पहला चरण 9 अगस्त से आयोजित किया जाएगा। प्रश्न पत्र- देश भर में उम्मीदवारों के लिए 15 विभिन्न भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, तमिल और तेलुगू) में छापा जाएगा। परीक्षा की अवधि केवल 60 मिनट होगी।
कुल 75 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट दिया जाएगा। ग्रुप सी और ग्रुप डी में 90,000 पदों और रेलवे सुरक्षा बल में 9,500 के लिए दो करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया। रेलवे अधिकारी के अनुसार सहायक लोको पायलटों और तकनीशियन नौकरियों के लिए 50 लाख से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। भर्ती के लिए 26,502 लोको पायलट और तकनीशियन पद और 62,907 समूह डी पद खुले हैं।
लाखों उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते नाराज हैं। रेलवे भर्ती परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के शहर से सैंकड़ों किमी दूर दिए जाने के मुद्दे को लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। बता दें कि रेलवे (Railway) ने परीक्षा केंद्र दूर होने के मामले पर सफाई भी जारी की है रेलवे ने कहा कि 71 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों को उनके शहरों से 200 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।