हिमाचल प्रदेश शिमला में राफेल मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शेरे पंजाब से डीसी ऑफिस तक रैली निकली। वहीं, इसके बाद कांग्रेस राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी।
कांग्रेस का आरोप है कि राफेल डील पर प्रधानमंत्री का मौन धारण करना घोटाले पर मोहर लगा रहा है। सुक्खू का कहना है कि 60,145 करोड़ रुपए की राफेल डील ने साबित कर दिया कि रक्षा सौदे में घोटाला हुआ है।
सुक्खू ने कहा कि यूपीए सरकार ने 526 करोड़ कीमत के 36 एयरक्राफ्ट 18940 करोड़ खरीद मूल्य था। वहिं मोदी सरकार ने फ्रांस में नई डील के तहत 526 की जगह 1670 करोड़ रुपये में डील फाइनल किया है।
सुक्खू ने इस सौदे में अंडर द टेबल लेंन-देन के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार इस डील पर सरकार से जानकारी मांग रही है लेकिन, सरकार जानकारी नहीं दे रही है। सरकार के इस रवैये से साफ लग रहा है कि डील में कुछ गड़बड़ झाला है।