पांवटा साहिब में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से नोटबंदी के दौरान हजारों रुपये के जाली नोटों की पुरानी करंसी आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर पहुंच गई। आरबीआई की ओर से जब करंसी को जांच के लिए भेजा तो नकली पाई गई।
बैंक से कुल 88500 रुपये नोटबंदी के दौरान आरबीआई को भेजे गए थे। आरबीआई के अनुभाग अधिकारी कानपुर सत्य कुमार दाबा ने इस मामले में पांवटा पुलिस थाने में बैंक प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक की पांवटा शाखा की ओर से नोटबंदी के दौरान 1000 रुपये के 34 और 500 रुपये के 109 नोट आरबीआई को भेजे गए थे। जांच के दौरान पता चला कि यह नोट बैंक की पांवटा शाखा से प्राप्त हुए हैं। बैंक की ओर से भेजी गई जाली करंसी की जांच बकायदा मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस के महाप्रबंधक ने की है। इसके बाद पता चला कि पांवटा से पहुंचे 88500 के नोट नकली हैं।