नादौन विधानसभा क्षेत्र में 50 के करीब लोगों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को जिला कांग्रेस की पूर्व सचिव निशा कटोच ने कोरी अफवाह बताया है। पूर्व सचिव ने नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पूर्व विधायक गले में हार पहनाकर बीजेपी में शामिल करने की बात कर रहे हैं उनमें से कुछ लोगों को चुनाव से एक दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए रंगे हाथों पकड़े जाने पर 6 वर्ष के लिए कांग्रेस से निष्काषित कर दिया था। अग्निहोत्री अन्य बीजेपी के लोगों को ही कांग्रेस कार्यकर्ता बता कर बीजेपी शामिल होने का ढोंग रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नादौन की जनता इन सब लोगों के कार्यकलापों से अच्छी तरह परिचित है कि इन लोगों ने हाल ही के विधानसभा के चुनावों में किस पार्टी के साथ मिल कर कार्य किया है। यह सब ढोंग करके पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री हास्य का पात्र बन रहे हैं।