हिमाचल में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 5 और 5 अगस्त को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। अब मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 8 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं, राजधानी में गुरुवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ-साथ धूप खिली रही। मौसम विभाग शिमला के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि पांच अगस्त को शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, चंबा और छह को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के साथ-साथ ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भी भारी बारिश होगी।
गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.0, हमीरपुर में 33.8, भुंतर में 33.6, सुंदरनगर में 32.9, कांगड़ा में 32.5, चंबा में 31.5, बिलासपुर में 29.7, सोलन में 29.5, धर्मशाला में 27.8, नाहन में 27.7, शिमला में 24.3 और डलहौजी में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।