नशा तस्करों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। शुक्रवार को इंदौरा के बरोटा में एसपी कांगड़ा कांगड़ा संतोष पटियाल नशा तस्करी के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जिस दौरान वहां एक नशा तस्कर महिला ने नशे पर रोक लगाने वाली महिलाओं को धमकी दे डाली कि 'जो करना है कर लो वो नशा कारोबार नहीं छोड़ेगी'। जब ये बात एसपी को पता चली तो उन्होंने तुरंत महिला को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए।जानकारी के मुताबिक उक्त महिला के पूरे परिवार पर नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
नशा तस्करी और पनाह देने वालों पर होगी कारवाई
एसपी कांगड़ा ने कहा कि नशा तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि नशा तस्करी करने और उन्हें पनाह देने वाले दोनों पर मामले दर्ज होंगे और उनकी संपत्ति की भी जांच की जाएगी।
उन्होंने पुलिस को लगातार क्षेत्र में दबिश देने के निर्देश दिए। जनसभा में एसएचओ संदीप पठानिया सहित ठाकुरद्वारा और डमटाल पुलिस चौकी प्रभारी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि बाद में देर रात पुलिस ने उक्त महिला को छोड़ दिया था।