अपनी मांगों को लेकर शिमला में कनेडी चौक पर 27 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे प्रशिक्षित परिचालकों की हालत रविवार सुबह अचानक बिगड़ गई। परिचालकों की हालत बिगडने पर जिसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया था। डॉक्टर ने 10 परिचालकों को किटौन बॉडी टैस्ट लिया जो कि पॉजिटीव पाया गया।
इसके बाद उन्हें आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया। जिन्होंने टैस्ट लेने के बाद 10 परिचालकों के IGMC ले जाने के लिए कहा। थाना बालूगंज से पुलिस आकर इन्हें IGMC के लिए ले गई हैं जहां पर सभी की हालत सामान्य है।
आईजीएमसी में दाखिल प्रशिक्षित परिचालकों में विनोद, सुनिल, लायक राम, नाग दत्त, पमील कुमार, रवि कुमार, सुरेश कुमार, विक्रम सिंह, अमरजीत और राजेन्द्र शामिल हैं।