सीएम जयराम ठाकुर ने आज यानी सोमवार को 4 बजे अचानक कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। अचानक से रखी गई इस कैबिनेट की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर चर्चा होने की बात सामने आ रही है। बीजेपी 22 अगस्त को प्रदेश में श्रद्धांजलि देने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग दोपहर बाद चार बजे प्रदेश सचिवालय में होगी। उससे पहले सीएम चंडीगढ़ में पड़ोसी राज्यों के साथ ड्रग के खिलाफ अहम मीटिंग में भाग लेंगे। कैबिनेट के बाद टीसीपी के तहत रिटेंशन पॉलिसी मसले पर बैठक लेंगे। इसके अलावा विधानसभा मानसून सत्र के दौरान कौन से विधेयक ले जाने है इस पर भी चर्चा हो सकती है।