शराब पीकर युवकों को हुडदंग करते आप ने ज़रूर देखा होगा लेकिन आज एक ऐसी महिला से मिलवाते हैं जो शराब के नशे में टल्ली को कर सोलन के माल रोड़ पर स्थित चिल्ड्र्न पार्क में पहुंची और यहां आ कर सरे आम शराब का सेवन करती रही। यही नहीं जब शराब में पूरी तरह टल्ली हो गई तो वहां आने जाने वालों के साथ गाली-गलौच करने लगी। शुरुआत में लोगों ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन, जब बात नहीं बनी तब उपस्थित लोगों ने उसकी शिकायत पुलिस में की।
पुलिस को अपने सामने देख कर भी महिला गाली-गलोच करती रही और उन्हीं के सामने शराब का सेवन करती रही। यहां तक की पुलिस कर्मियों से भी गाली-गलौच पर उतर आई ।
जब उन्होंने महिला को साथ चलने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गई और अनाप-शनाप बोलने लगी और पुलिस कर्मियों से सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगने लगी। फिलहाल पुलिस ने उसे हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और आज उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।