गुड़िया प्रकरण से जुड़े लॉकअप हत्याकाड मामले में गिरफ्तार चल रहे आईजी जहूर जैदी सहित अन्य आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। एसआईटी टीम की सुनवाई सीबीआई कोर्ट चक्कर में हुई। सुनवाई के दौरान जहूर जैदी और रफीक मोहम्मद ने ईद पर छुट्टी लेने के लिए जो एप्लीकेशन कोर्ट में दी थी। उसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब इस मामले की सुनवाई 4 सितंबर को होगी।
वहीं, आरोपी सूरत सिंह ने भी आज कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर की। जिसमें लिखा था कि कल उनके चाचा के मरने के बाद धर्मशांती है जिसे कोर्ट ने मंजूरी नहीं दी। कोर्ट ने सूरत सिंह को कहा कि उन्हें इलके लिए पहले एप्लीकेशन देनी चाहिए थी। वहीं, कोर्ट ने एसआईटी टीम को कहा कि आप अपना वकील जल्दी कर ले तभी आगामी कार्यवाही चल सकती है।