हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अलाइड मुख्य परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अब अलाइड की मुख्य परीक्षा 27 से 29 अगस्त तक होगी। आयोग ने प्रशासनिक कारणों से इन तिथियों में बदलाव किया। आयोग द्वारा इस संबध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।
इससे पहले आयोग ने यह परीक्षा 23, 24 व 25 अगस्त को आयोजित की थी। लेकिन, अब यह 27, 28 और 29 अगस्त को लोक सेवा आयोग कार्यालय हॉल और मैहली स्थित बैलज इंस्टीट्यूट में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त भी आयोग ने सेंटर बनाएं हैं।
आयोग द्वारा जारी किए नए तिथि व शेड्यूल के तहत पहली परीक्षा 27 अगस्त को जनरल नॉलेज की 2 बजे से 5 बजे तक होगी। 28 अगस्त को इंग्लिश की परीक्षा होगी। यह भी 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह तीसरी हिंदी परीक्षा भी 2 से 5 बजे तक होगी।
नई तिथि के बारे में जानकारी देते हुए आयोग सचिव एचएस चौधरी ने बताया कि अलाइड मुख्य परीक्षा के लिए नई तिथियां निर्धारित की हैं, पहले की तिथि प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी है। प्रांरभिक परीक्षा में उर्तीण अभ्यार्थियों के रोलनंबर आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं। यदि किसी अभ्यार्थी को परीक्षा से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी हो तो टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 और 0177-2624313 पर संपर्क कर सकते हैं।