मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार शाम मनाली पहुंच चुके हैं। यहा उन्होंने संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत व्यापार मंडल मनाली के अध्यक्ष से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम जन सेवा को समर्पित सरकार के माध्यम से सभी वर्गों को समान विकास करेंगे। जनता द्वारा की जा रही सरकार की सराहना से यह तय है कि आदरणीय मोदी जी फिर से देश की कमान संभालेंगे। याद रह के मुख्यमंत्री रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी अस्थियां ब्यास नहीं में प्रवाहित करेंगे।