कांग्रेसी नेता और डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राणा ने कहा कि केंद्र बीजेपी सरकार ने सरकारी एजेंसियों के माध्यम से कई बार कांग्रेस को उखाड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस ने अपना पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया है औऱ बीजेपी अपनी चाल में असफल हुई।
राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ने जो टिप्पणी की वह आपत्तिजनक है। लेकिन, वास्तव में ऐसा कुछ नहीं, बीजेपी नेताओं की सोच काली भेड़ों तक ही सीमित है। निजी सोच और कारणों से बीजेपी मुख्यमंत्री पर टिप्पणियां करती है।
राणा ने कहा कि बीजेपी बेशक 50 या 7 से अधिक सीटें जीतने की दावेदारी कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी यह तो नहीं बताया जा सकता है लेकिन इतना जरुर कह सकता हूं कि वीरभद्र सिंह प्रदेश में सातवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।