कुल्लू के साथ लगती लगवैली में एक व्यक्ति को 2 किलो 100 ग्राम चरस के साथ धर दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार सदर थाना की पुलिस लगवैली के कालंग रोड़ पर गश्त पर थी और इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति पर संदेह हुआ और उसे तलाशी के लिए रोका। जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो सौ ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि चरस के साथ पकडे़ गए व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय यशपाल निवासी थाच दोगरी कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है कि व्यक्ति इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।