हिमाचल प्रदेश में एक और हादसा हुआ है। मंडी जिले में गुरुवार देर रात को एक जीप खाई में लुढ़कने से 12 लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग जगह इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा मंडी जिले के सुंदरनगर में हुआ है। यहां पर बल्ह की बरसवान पंचायत के पनौलू गांव में एक जीप खाई में लुढ़क गई और 12 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायलों में 6 लोगों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर और 6 अन्य का सीएचसी रिवालसर में इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। वहीं लोगों का आरोप है कि सड़क की खस्ता हालत के कारण हादसा हुआ है।