पढ़ाई को लेकर आजकल के बच्चे कितने तनाव में रह रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को बिलासपुर में देखने को मिला। जहां मां ने अपने 11 साल के बेटे के पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई तो बेटे ने फंदा लगा कर जान दे दी। मामला थाना घुमारवीं के अंतर्गत अंदरोली गांव का है। यहां पर अभिषेक (11) गांव अंदरोली, छत को उसकी मां ने पढ़ाई करने के लिए डांट लगाई तो बच्चे ने घर में सीलिंग फैन से फंदा लगा लिया।
घर के लोगों ने जब अभिषेक को फंदे से लटके देखा तो आनन-फानन में उसे बरठीं स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद घुमारवीं पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।