Follow Us:

विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पी. चंद, शिमला |

आज यानि 22 अगस्त 11 बजे से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मौजूदा विधानसभा का ये अंतिम सत्र होगा। चार दिन तक चलने वाले इस सत्र में सत्ता पक्ष एवम विपक्ष एक बार फिर आमने सामने होंगे। दोनों ही दलों ने बीती शाम विधायक दल की बैठक में अपनी अपनी रणनीति तय कर ली है। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चले इस पर चर्चा होगी।

बैठक में भाजपा विहिप शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज और संसदीय कार्यमंत्री के मौजूद होने की संभावना है। यदि सब ठीक रहा तो 11 बजे से प्रश्नकाल शुरू होगा। उसके बाद पहला सवाल कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी का खाद्य एवम आपूर्ति विभाग का जीएस बाली मंत्री से होगा। जिसमें उन्होंने तीन डैम के माध्यम से शिपिंग को लेकर पूछा गया है। जबकि उसके बाद डॉ. अनिल धीमान (भोरंज) ने स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री से होगा।

इसके अलावा मनोहर धीमान (इंदौरा ) बहुदेशीय परियोजना पर, महेश्वर सिंह ( कुल्लू) मुख्यमंन्त्री से , सुजानपर के विधायक नरेंद्र ठाकुर इलेट्रॉनिक मीटर के बारे में ऊर्जा मंत्री से , इंद्र सिंह आयुर्वेदिक के बारे में, जबकि रोहड़ू के विधायक मोहन लाल बरागटा सड़कों पर और महेंद्र सिंह धर्मपुर पाइप के बारे में आईपीएच से संबंधित प्रश्नों के जबाब मांगेंगे। जिनपर सदन गरमा सकता है। इसके बाद साप्ताहिक प्रशाशनिक कार्यसूची सदन पटल पर रखी जायेगी।

इसके बाद प्रकाश चौधरी, आबकारी एवां कराधान मन्त्त्री, भारत के संविधान के अनुच्छेद 213(1) के परन्त्तुक के अंतर्गत राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश, द्वारा दिनांक 29.06.2017 को प्रस्तावित आबकारी (सांशोधन) अध्यादेश, 2017 (2017 का अध्यादेश संख्या 2) की प्रति पटल पर रखेंगे। इसके अलावा आज नियम 130 के अंतर्गत "प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बरसात, भू-स्खलन एव बादल फटने से हुए जान-माल के नुकसान से उत्पन्न स्थिति पर सदन में चर्चा होगी।