भारी बारिश की वजह से मनाली और लाहौल स्पीति में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन गुरूवार को 9 लोगों को बारालाचा पास से रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के जरिए कुल्लू लाया गया है। इन लोगों में 3 जर्मन है, जिन्हें रेस्क्यू कर सरचू में रखा गया था। फिलहाल इन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें इस रेस्क्यू ऑपरेशन का आज तीसरा दिन है। करीब 700 लोग निकाले जा चुके हैं जबकि लगभग 700 लोग अभी लाहौल स्पीति में फंसे हुए हैं। राहत बचाव कार्य में भारतीय वायुसेना के जवान तीन हेलीकॉप्टर के जरिए लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आज 2 और हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य के लिए भेजे जाएंगे। इसके अलावा फंसे लोगों तक हेलीकॉप्टर से खाना-पानी और फ्यूल भेजा जा रहा है।