मानसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में ही विधानसभा में सरकार और विपक्ष के बीच गर्मा-गर्मी चालू हो गई है। एक बार फिर विपक्ष अपने मुद्दों को लेकर अड़ गया है और सदन के अंदर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहा है। सदन में गर्मगर्मी को बढ़ता देख सत्र को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, विधानसभा की शुरु होते ही बीजेपी नेता सुरेश भारद्वाज ने कानून व्यवस्था पर नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की मांग को खारिज कर दिया। स्पीकर ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने नियम 130 के तहत चर्चा दी है इसलिए विपक्ष 67 नियम की मांग छोड़कर 130 नियम के तहत चर्चा करें। इसके अलावा स्पीकर ने कई नियमों का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष ने स्पीकर की एक ना सुनी वीरभद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।
सदन में नारेबाजी होते देख मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से उठे और डांट के लिहाज़ में कहा कि ये बीजेपी जिस तरह की नारे लगा रही है वह सदन की मर्यादा के खिलाफ है। यह बीजेपी की सरेआम गुंडागर्दी है। दोनों पार्टी के नेताओं में जोश आता देख, स्पीकर ने सत्र को स्थगित कर दिया।