Follow Us:

घर में मिली सरकारी सीमेंट की 22 बोरियां, पुलिस ने हिरासत में लिया मालिक

कमल |

हमीरपुर के नादौन में एक व्यक्ति के कमरे से सरकारी सीमेंट पकड़ा गया है। व्यक्ति ने कमरे में 22 बैग सरकारी सीमेंट के रखे थे। गुप्त सूचना के आधार पर हुई पुलिस कार्रवाई में कमरे का मालिक सीमेंट से संबंधित संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सरकारी सीमेंट को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। सरकारी सीमेंट गैर कानूनी ढंग से रखने पर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी।

जानकारी के अनुसार एसआई शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी। मकान से कुछ दूरी पर बनाया गया एक स्टोर रूम जैसे ही खोला, तो इसमें सरकारी सीमेंट के 22 बैग मिले। भवन मालिक नहीं बता पाया है कि यह सीमेंट किसने वहां रखवाया है और यह बोरियां किसकी हैं? पता चला है कि पहले तो भवन मालिक ने यह बताया कि यह सीमेंट पंचायत का है, परंतु जब पंचायत से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया कि यह सीमेंट न तो पंचायत का है और न ही पंचायत ने इसे वहां रखवाया है।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सीमेंट अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब छानबीन कर रही है कि आरोपी के पास यह सीमेंट कहां से आया और किसने उसे यह बोरियां दी हैं। पुष्टि करते थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक आरोपी ने यह नहीं बताया है कि उसके पास यह सीमेंट कहां से आया है।