Follow Us:

गरीब परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आयुष्मान भारत योजना द्वारा केन्द्र सरकार गरीब परिवारों के लिए 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा लेकर आई है। इस योजना के तहत इलाज करवाने के अयोग्य परिवार सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज करवा सकते हैं।

बता दें कि 25 सितंबर को योजना लागू की जा चुकी है और इसके तहत लाभार्थी सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में अपना इलाज करा सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों के लिए प्रमाणपत्र और कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस में सरकार द्वारा चिन्हित किए गए लोग अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर इस कार्ड को पा सकते हैं।