विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में इस बार चैत्र नवरात्रों में रिकॉर्ड चढ़ावा चढ़ा। जहां लाखों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए, वहीं पर मंदिर में चढ़ावा भी दिल खोलकर चढ़ाया गया। मंदिर अधिकारी दुर्गादास ने इस बार मंदिर न्यास को नवरात्रों में चढ़ाबे के रूप में कुल 77 लाख 15 हजार 291 रुपए नगद, जबकि सोना 308 ग्राम 880 मिलीग्राम और चांदी 13 किलो 59 ग्राम प्राप्त हुआ है।
मंदिर न्यास अधीक्षक कृष्ण शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 86 लाख 4हजार 496 रुपए नगद प्राप्त हुए सोना 390 ग्राम 830 मिलीग्राम और चांदी14 किलो 538 प्राप्त हुआ।